सपने साकार करने का मौका, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतगर्त लोन लेने का आसान तरीका

By Rashmi Srivastav

Updated on:

PM Vishwakarma Yojana Loan

PM Vishwakarma Yojana Loan के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है इस की पूरी जानकरी को जानने के लिए इस पोस्ट के साथ बने रहिये, प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक योजना शुरू की गई है जिसे शुरू किये हुए काफी समय हो चूका है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा शिल्पकारों को लोन दिया जा रहा है, इस लोन की राशि के उपयोग से शिल्पकर तथा गरीब व मध्यम वर्ग की परिवार अपने व्यवसाय को बड़ा कर सकते है तथा अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है जिसके लिए लोन कैसे लिए लोन कैसे लिए जा सकता है इस पूरी प्रक्रिया के बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे

PM VIshwakarma Yojana

प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना की घोषणा 17 सितम्बर 2023 को की गई थी इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को जो की अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है उन्हें सस्ती ब्याज दरों में लोन देने की सुविधा देंगे जिसमें सरकार के द्वारा 1 से 2 लाख रूपए तक का लोन भी दिया जायेगा साथ ही 5 से 15 दिन का कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिसमें लोगों को उनके व्यवसाय को बड़ा करने के लिए मार्केटिंग सर्विस भी प्रोवाइड करेंगे जिससे आप अपने व्यवसाय को बड़ा करने में सहायता मिलेगी जिसके लोन को लेने के लिए इस फॉर्म को भरना पड़ेगा फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया आप PM VISHWAKARMA YOJANA ONLINE APPLY 2024 के माध्यम से पढ़ सकते है साथ ही इस योजना के अंदर वे कारीगर शामिल है जो निम्न श्रेणी के अंतर्गत आते है –

  • Carpenter (सुथार/ बढ़ई)
  • Boat Maker (नाविक)
  • Armourer (कवचकार)
  • Blacksmith (लोहार)
  • Hammer and Tool Kit Maker (हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता)
  • Locksmith (ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला)
  • Sculptor (Moortikar,Stone Carver), Stone Breaker (मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला)
  • Goldsmith (सोनार)
  • Potter(कुम्हार)
  • Cobbler(Charmakar)/Shoesmith/Footwear Artisan (चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार)
  • Masons (Rajmistri) (मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री)
  • Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver (टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला)
  • Doll & ToyMaker (Traditional) (गुड़िया और खिलौने निर्माता)
  • Barber (नाइ )
  • Garland Maker (माला बनाने वाले )
  • Washerman (धोबी )
  • Tailor (दर्जी )
  • Fishing NetMaker (मछली जाल बनाने वाले)
PM Vishwakarma Yojana Loan
PM Vishwakarma Yojana Loan

PM VIshwakarma Yojana Loan कैसे ले

इस योजना के तहत कारीगरों को लोन लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हो जिसमें 5 से 15 दिन का बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग शामिल है ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद सर्कार के द्वारा आपको टूलकिट के साथ ही 1 से 2 लाख रूपए का लोन कम ब्याज दर में दिया जायेगा जिसका उपयोग करके आप अपने व्यवसाय को बड़ा करने के साथ ही अपनी आमदनी को भी बढ़ाने के साथ ही समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान भी दे सकते है |

कारीगर जिस भी श्रेणी के अंतर्गत आते है उन श्रेणी के लिए सरकार के द्वारा टूल किट दी जाएगी साथ ही उनके व्यवसाय को बड़ा करने के लिए पहले 1 कलख रुपय का लोन तथा उसके बाद 2 लाख रूपए तक एक लोन दिया जायेगा साथ ही इस योजन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कम्पलीट करने के बाड़ा आपको सरकार के द्वारा इस योजना के तहत सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा लोन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे बताया गया है –

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजन के तहत कारीगर को फाइनेंसियल सपोर्ट दिया जायेगा जिसके कोलैटरल फ्री एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत टोटल 3 लाख रूपए का लोन दिया जायेगा जिसमें पहले चरण में 1 लाख रूपए का लोन और दूसरे चरण में 2 लाख रूपए का लोन दिया जायेगा जिसे टोटल करने पर 3 लाख रूपए तक का लोन आप इस योजना के तहत प्राप्त कर सकते ही |
  • इस लोन को प्राप्त करने के लिए MSDE के द्वारा दिए जा रहे 5 दिन के ट्रेनिंग को पूरा करना होगा जिसके बाद ही कारीगर 1 लाख रूपए के लोन के लिए पात्र होंगे |
  • 2 लाख रूपए के लोन को लेने के लिए वे लाभार्थी पात्र होने जिन्होंने पहले 1 लाख रूपए के लोन को लिया है तथा अपने व्यवसाय में इस राशि का उपयोग किया है तथा दिए गए अवधि तक इस लोन को सही से जमा किया है तभी वे 2 लाख रूपए के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • लोन की राशि को मंथली इंस्टॉलमेंट के रूप में जमा किया जायेगा जिसके सम्बन्ध में डिटेल कुछ इस प्रकार से है |
Transaction Loan AmmountRepayment in Month
1st Transaction 1,00,00018 महीने के लिए
2nd Transaction 2,00,000 30 महीने के लिए

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत कारीगर सरकार के द्वारा दिए जा रहे सुविधा का लाभ ले सकते है तथा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके साथ ही मिले गए लोन राशि के उपयोग से वे अपने व्यवसाय को बड़ा कर सकते है तथा अपनी आमदनी में मुनाफा करने के साथ कम ब्याज दर पर बिना किसी सामान को गिरवी रखे बगैर इस राशि का लाभ ले सकते है जिसके सम्बन्ध में हमने इस आर्टिकल में साड़ी जानकरी दी है साथ ही इस योजना से जुडी जानकरी और अन्य किसी भी प्रकर की योजना से जुडी जानकरी के अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है जिसका लिंक हमने नीचे दिया है |

Rashmi Srivastav

Leave a Comment