क्या आप जानते है पीएम सूर्य घर योजना फॉर्म डाउनलोड करने का सबसे तेज और आसान तरीका

By Rashmi Srivastav

Updated on:

PM Vishwakarma Yojana Form Download

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितम्बर को की गया थी जिसके द्वारा भारत के शिल्प्कार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का उद्देश्य बनाया गया है इस योजन के अंतर्गत 18 प्रकार के शिल्पकारों को शामिल किया गया है कौन है वे 18 प्राकर के शिल्पकार व कारीगर हम आगे आर्टिकल में जानेंगे लेकिन उससे पहले इस ययोजना का उद्देश्य क्या है इसका लाभ कैसे ले सकते है इसके लिए आवेदन प्रक्रिया और फॉर्म को डाउनलोड कैसे करे इन सभी जानकरी को पहले जान लेते है तो बिना किसी देरी के आर्टिकल की शुरुआत करते है |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

इस योजना को सरकार के द्वारा भारत के शिल्पकारों व कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लागु किया गया है जिसमे इस सभी शिल्पकारों को सरकार के द्वारा कम ब्याज दर में लोन देने के साथ ही 5 से 15 दिन का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा सर्टिफिकेट की अन्य जानकरी के लिए आप हमारे आर्टिकल PM VISHWAKARMA YOJANA CERTIFICATE DOWNLOAD कैसे करें जानिए डिटेल को पढ़ सकते है |

इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 3 लाख रुपय तक का लोन दिया जायेगा जिसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है तथा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और चरणों को समझने के लिए आप हमारे आर्टिकल PM VISHWAKARMA YOJANA LOAN इस योजना के तहत कैसे ले सकते है लोन को रीड करे जिससे आप लोन से सम्बन्धी टी सभी प्रश्न का जवाब आप जान पाएंगे |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कारीगर व शिल्पकार

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुल 18 प्रकर के शिल्पकारों व कारीगरों को शामिल किया गया है, इनमें वे शिल्पकार शामिल है जो अपने हाथो से और उपलब्ध औजार से वस्तुओ का निर्माण करते है साथ ही इस शिल्पकारों को शामिल करने का उद्देश्य यह है की इसके द्वारा वे अपने व्यवसाय को बड़ा करने के साथ ही देश में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दे सके और उसके साथ ही अपनेसाथ लोगों को भी रोजगार दे सके तथा भारत संस्कृत व परमपरिकता को आगे बढ़ा सके जिनमें शामिल शिल्पकर के नाम नीचे बताये गए है |

  • Carpenter (सुथार/ बढ़ई)
  • Boat Maker (नाविक)
  • Armourer (कवचकार)
  • Blacksmith (लोहार)
  • Hammer and Tool Kit Maker (हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता)
  • Locksmith (ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला)
  • Sculptor (Moortikar,Stone Carver), Stone Breaker (मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला)
  • Goldsmith (सोनार)
  • Potter(कुम्हार)
  • Cobbler(Charmakar)/Shoesmith/Footwear Artisan (चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार)
  • Masons (Rajmistri) (मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री)
  • Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver (टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला)
  • Doll & ToyMaker (Traditional) (गुड़िया और खिलौने निर्माण करने वाले )

PM Vishwakarma Yojana लाभ

प्रधानमत्री विश्वकर्मा योजन के अंतर्गत शिल्पकारों व कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही काफी सारे लाभ दिए जांयेंगे जिसमें सरकार के द्वारा फ्री में 5 से 15 दिन का कौशल विकास प्रशिक्षण या ट्रेनिंग दिया जायेगा जिसमें जितने दिन की ट्रेनिंग आवेदक के द्वार अली जाएगी उसे उतने दिन के हिसाब से 500 रूपए प्रदान किया जायेंगे जैस अगर आपने 5 दिन की ट्रेनिंग ली तो 500 राप्य के हिसाब से आपको 5 दिन का 2500 रूपए दिया जायेगा साथ ही मार्केटिंग सपोर्ट और अन्य भी सुविधा दी जाएगी जिसके सम्बद्ध में डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसआर्टिकल PM VISHWAKARMA YOJANA BENEFITS योजना के तहत कारीगरों को मिलने वाले लाभ को पढ़ सकते है |

PM Vishwakarma Yojana Form Download

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्त की जाने वाली सहायता राशि और लाभ को आप लेना चाहते है तो आप इसके तहत आवेदन कर सकते है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हहै आवेदन किया जा सकता है इसके आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से रखा गया है जिसे ऑफलाइन स्वीकार फिलहाल के लिए स्वीकार नहीं किया जा रहा है

इसलिए अगर आप इस योजना के तहत फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो वह फॉर्म उपलब्ध नहीं है लेकिन स्कीम से रिलेटेड जानकरी के लिए सरकार के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट में इसका pdf उपलब्ध कराया गया है जिसका लिंक हम आपको टेबल एमी दे देंगे वह से जाकर आप इस योजना के स्कीम से सम्बंधित जानकरी के पीडीऍफ को डाउनलोड कर पाएंगे |

योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
योजना की तारिक17 सितंबर 2023
योजना का उद्देश्यकारीगरों व शिल्पकारों को आर्थिक सहयता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/
स्कीम Pdf Link Download

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री जी के द्वार अलगू की गई इस योजना के तहत शिल्पकारों व कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसके सम्बन्ध में इस योजन के फॉर्म को डाउनलोड किया या सख्त अहइ की नहीं इसके सम्बन्ध में हमने आपको जानकरी प्रदान की है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या आप किसी अन्य चीज के बारे में अगर आप जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप कमेंट में अपनी राय शेयर कर सकते है तथा योजन से जुडी अन्य अपडेट पाने के लिए आप हमरे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप में भी ज्वाइन हो सकते है जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है |

Rashmi Srivastav

Leave a Comment