आप भी बन सकते है लखपति, पीएम विश्वकर्मा योजना में 3 लाख लोन लेने की पात्रता जानिए

By Rashmi Srivastav

Updated on:

PM Vishwakarma Yojana Eligibility

PM Vishwakarma Yojana Eligibility जिससे की आप अपने हुनर का उपयोग करके अपने काम को बड़ा कर सकते है जिस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है जिसका उद्देश्य शिल्पकारों व कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके व्यवसाय को बड़ा करने में सहायता करना तथा भारत की पारम्परिक सांस्कृतिक विरासत और शिल्पकारी को आगे बढ़ाना है जिसके तहत इस योजन मई सरकार के द्वारा काफी सारे सुविधा व लाभ के साथ कम ब्याज दर में लोन भी प्रदान किये जा रहे है जिसका लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा लेकिन आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गये है क्या है वो पात्र मानदंड इसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

PM Vishwakarma Yojana को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है जिसके लिए 13 हजार करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है जिसमें शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही उन्हें सशक्त बनने की दिशा में आगे बढ़ाना है तथा भारत की संस्कृति और पारम्परिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए आज के मॉडर्न युग के साथ शामिल करना है तथा कारीगरों की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है जिससे की एक मजबूत भारत का निर्माण किया जा सके और गरीबो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके |

PM Vishwakarma Yojana Eligibility

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऐसे कारीगर पात्र है जो पाम्परिक चीजों का निर्माण करते है जिनमें मिट्टी के बर्तन बनाने से लेकर, हाथो से कढ़ाई, बुनाई का काम करना , फर्नीचर का काम करणा , नाव का निर्माण करना, लोहार का काम करना, धोबी का काम मिलाकर कुल 18 प्रकार की श्रेणी शामिल किये गए है जो की निम्न प्रकार है |

  • Carpenter (सुथार/ बढ़ई)
  • Boat Maker (नाविक)
  • Armourer (कवचकार)
  • Blacksmith (लोहार)
  • Hammer and Tool Kit Maker (हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता)
  • Locksmith (ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला)
  • Sculptor (Moortikar,Stone Carver), Stone Breaker (मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला)
  • Goldsmith (सोनार)
  • Potter(कुम्हार)
  • Cobbler(Charmakar)/Shoesmith/Footwear Artisan (चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार)
  • Masons (Rajmistri) (मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री)
  • Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver (टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला)
  • Doll & ToyMaker (Traditional) (गुड़िया और खिलौने बनाने वाले)

इस श्रेणी के अंदर शामिल होने के बाद भी कुछ और पात्रता मांडण शामिल है जो की निम् प्रकार से है –

  • कारीगर जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • लाभार्थी को केंद्र सरकार या राज्य सरकार की अन्य योजना के तहत बीते वर्ष में अगर लोन लिया गया हो तो वे इस योजन के लिए पात्र नहीं होंगे लेकिन किसी ही योजना के तहत लिए गए लोन की राशि को बीते 5 वर्षो में जमा कर देने की स्थिति में वे इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • इस योजना के तहत लाभ परिवार का कोई एक सदस्य ही ले सकता है जिसमें उनके पति, पत्नी और बच्चे में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • ऐसे कारीगर जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत है वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है |

PM Vishwakarma Yojana आवश्य दस्तावेज

ऊपर बताये गये पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिससे इस बात की पुषिट की जाएगी की कारीगर या शिल्पकार इस योजना के लिए पात्र है की नहीं तथा भरत का निवासी है की नहीं, योजना के लिए जिन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह कुछ इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड – पहचान सम्बन्धी जानकारी के लिए
  • बैंक पासबुक – योजना में मिलने वाली राशि का लाभ लेने के लिए
  • मोबाइल नंबर – मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक होना चाहिए |
  • पासपोर्ट साइज फोटो – लाभार्थी के पुष्टि के लिए |

इस योजना के लिए बताये गए पात्रता मानदंडों व आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि करने के बाद अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर के संपर्क करना होगा तथा इस योजन के सम्बन्ध में सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर आवेदन के लिए अप्लाई करना होगा जिसके बाद आपको इस योजन के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा |

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए कारीगरों को लाभ प्राप्त करने के लिए ऊपर बताये गए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जिसके बाद कारीगर योजना में मिलने वाले सुविधा का लाभ ले सकते है तथा सर्कार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्रपात करके अपने काम में लगाकर उसे बड़ा करने की दिशा में आगे बढ़ सख्त अहइ जिसके सम्बन्ध में हमने इस आर्टिक्ल में जानकारी दी है साथ ही योजना से जुडी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हो |

Rashmi Srivastav

Leave a Comment